राहुल गांधी का राजस्थान दौरा , ट्रेक्टर रैली, महापंचायत और मंदिरों में किए दर्शन |
राहुल गांधी का राजस्थान दौरा , ट्रेक्टर रैली, महापंचायत और मंदिरों में किए दर्शन जयपुर (ललकार) : शनिवार को सुरसुरा (अजमेर) में श्री वीर तेजाजी महाराज के मंदिर पहुंचकर राहुल गांधी जी ने तेजाजी महाराज के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। किसानों के समर्थन में रूपनगढ़, अजमेर में राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली निकली । मकराना नागौर की किसान महापंचायत को राहुल गांधी ने संबोधित कर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया । |
Share News on |