चित्तौड़गढ़ (ललकार): चित्तौड़गढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक गौतम दक ने ललकार से बात करते हुए सोमवार को दोपहर दो बजकर 27 मिनिट पर कहा कि निकाय चुनाव में जिले में भाजपा की हार का जिम्मेदार मात्र जिला अध्यक्ष नही होकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से लेकर चुनाव प्रभारी तक है ।
दक ने बताया कि टिकिट वितरण में भाजपा का प्रदेश नेतृत्व भी शामिल होता है । उन्होने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष के कहने मात्र से टिकिट नही दिए जातें है । भाजपा में सामूहिक निर्णय ही मान्य होता है । उल्लेखनीय है कि चर्चा यह चल रही थी कि जिले की तीनों नगर पालिकाओं में भाजपा की हार का कारण मात्र भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक ही है लेकिन सोमवार को दक ने ललकार से बात करते हुए स्पष्ट किया कि टिकिट वितरण में राजस्थान भाजपा प्रदेश के साथ ही क्षेत्रीय सांसद और स्थानीय विधायक के साथ ही स्थानीय भाजपा संगठन की भी भूमिका रही है ।